हथरस कांड को लेकर जनजाति अधिकार मंच का विरोध प्रदर्शन
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
जनजाति अधिकार रक्षा मंच बिहार के बैनर तले शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों की जनजाति समुदाय की महिलाओं द्वारा यूपी के चंपा हथरस थाना क्षेत्र के बुलगाड़ी गांव में दलित समुदाय की युवती से हुई बलात्कार को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान महिलाओं नेबीडीओ को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि हथरस में एक दलित युवती के साथ चार दरिंदों ने बलात्कार किया। युवती किसी को घटना के बारे में बता न पाए इसके लिए उसकी जीभ काट दी, चलकर जा न सके इसके लिए उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी। मां-बाप जब केस करने थाना गए तो केस नहीं लिया गया। जब वह मर गई तो बिना पोस्टमार्टम व परिजनों की अनुपस्थिति में उसे जला दिया गया। संगठन द्वारा फस्ट्रैक कोर्ट के तहत आरोपियों को निष्पक्ष न्यायिक प्रक्रिया चलाये जाए तथा दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। पटना की स्वतंत्र न्यायिक जांच हो, दोषी पुलिस अधिकारियों और इलाज के दौरान लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाही करने, पीड़िता के परिजनों को पूर्ण सुरक्षा देने, बिहार योगी सरकार को तुरंत अपदस्त करने आदि मांग की है। मौके पर हीरामणि हेम्ब्रम, रूबी देवी, सोमा देवी, नंदकिशोर दास आदि मौजूद थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...