चेक पोस्ट पर वाहनों का जांच जारी

चेक पोस्ट पर वाहनों का जांच जारी


 चेक पोस्ट पर वाहनों का जांच जारी

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 

विधानसभा चुनाव को लेकर  गुरुवार को कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग के जमुआ मोड़ पर बनाये गए चेकपोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृव्त कटोरिया सीओ सागर प्रसाद कर रहे थे। इस दौरान दो पहिये, चार पहिये, ऑटो, बड़ी वाहनों का जांच किया गया। जिसमें दो पहिया वाहनों पर ट्रिपल लोड, ड्राइविंग लाइसेंस, डिक्की, वाहनों के कागजातों की जांच तथा हेलमेट की चेकिंग की गयी। इसके अलावे चार पहिये वाहनों की भी डिक्की की तलाशी ली गयी। वहीं सामान लेकर आ रहे वाहनों का गहन्तापूर्वक जांच किया गया। जांच के क्रम में कई वाहन चालकों को बिना गाड़ी के कागज एवं दो पहिये वाहन चालकों को बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते हुए पकड़ने पर जुर्माना वसूला गया।  चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। मौके पर काफी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments