गांव में बूथ होने के बाबजूद तीन किलोमीटर पर देना पड़ता है वोट

गांव में बूथ होने के बाबजूद तीन किलोमीटर पर देना पड़ता है वोट

 बांका (चांदन): बेलहर विधानसभा क्षेत्र के चांदन प्रखंड के बिरनिया पंचायत अंतर्गत नील कोठी औऱ लुरीटांड़ दो ऐसा गांव है जहाँ के मतदाताओं को वोट देने तीन किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।जबकि दोनो गांव में बूथ बनाया जाता है।लेकिन गांव के लोग उस बूथ में वोट नही डाल सकते है।इसपर लगातार कई बर्षो से सुधार करने की मांग उठ रही है पर सुधार इस बर्ष भी नही हो सका है। जिससे आक्रोशित मतदाता वोट नही देने का मन बना रहे है।इस पंचायत में लुरीटांड़ विद्यालय गांव में ही अवस्थित है।और यहां मतदाताओं की स्थानीय लोगो की संख्या 300 के करीब है पर इस बूथ की जगह यहाँ से तीन किलोमीटर दूर निलकोठी गांव स्थित बूथ पर वोट देना पड़ता है।यही हाल निलकोठी ग्रामीण का भी है।घर के बगल में बूथ होने के बाबजूद यहां के भी करीब 300 मतदाताओं को लुरीटांड़ जाकर वोट देना पड़ता है। जिसमे सबसे अधिक परेशानी महिलाओं,बुजुर्गों,और बीमार मतदाताओं को होता है।पिछले उपचुनाव में शिकायत होने पर इसे ठीक करने का आश्वासन दिया गया था।पर इस चुनाव में भी सुधार नही हो सका।लुरीटांड़ निवासी सुनील राय,आनन्दी राय,बच्चू राय,बालकृष्ण यादव,सुदामा राय जबकि निलकोठी गांव के कामदेव मांझी,नूनदेव चौधरी, नूनका प्रमाणिक,आनन्दी प्रमाणिक इत्यादि ने बताया कि महिलाएं इस चुनाव में उतना दूर जाकर चुनाव में भाग नही लेगी।


Post a Comment

0 Comments