पति एवं ननंद के विरुद्ध पत्नी ने दिया थाना में आवेदन
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमाटांड गांव में मामूली विवाद में ननद एवं पति द्वारा एक महिला के साथ मारपीट करने को लेकर पीड़िता आरती देवी ने शनिवार को कटोरिया थाना में अपने पति राजकुमार दास एवं ननद सुनीता देवी के विरूद्ध आवेदन देकर कार्रवाही की गुहार लगाई है। दिए गये आवेदन में पीड़िता ने बताया कि बीते शुक्रवार संध्या उसके ससुर ने दारू के लिए पचास रूपये मांगे। पीड़िता ने जब ननद को पैसे देने की बात कही तो ननद ने इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर पति ने पीड़िता को पकड़कर ननद से पिटवाया। कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...