सभी प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कर रही है

सभी प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कर रही है

 सभी प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा  अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कर रही है 

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट

 पहले चरण का मतदान समाप्त होते ही कटोरिया विधानसभा में कार्यकर्ताओं द्वारा अपने प्रत्याशी का जीत हार का आकलन शुरू हो गया हें। सवेरे से ही चाय की दुकान, पान की दुकान, चौपाल चौकड़ी पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी स्वीटी सीमा हेंब्रम के सहयोगी गुड्डू यादव, पंकज चौधरी, महेश यादव, कामेश्वर यादव का कहना हें। कि पूरे विधानसभा में हमारी प्रत्याशी को  भारी संख्या में मतदान हुआ हें। हमारे प्रत्याशी की  जीत सुनिश्चित है ।वही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर निक्की हेंब्रम के समर्थक दिनेश यादव,  राजीव चौधरी  ,शेरू बरनवाल  ,छोटू  वर्णमाला  कहना है। की  हमारी प्रत्याशी  को हर बूथ पर मतदान हुआ है । इसलिए हमारी जीत सुनिश्चित है । वही झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी अंजेला हासदा के समर्थकों  सह जिलाध्यक्ष  अमित कुमार का कहना है। स्थानीय प्रत्याशी रहने के चलते सभी समुदाय के लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी को मतदान दिया। और हमारी जीत भी सुनिश्चित है  आने वाला  दस सितंबर को सभी प्रत्याशियों का भाग का फैसला होगा।

Post a Comment

0 Comments