बांका): विधानसभा चुनाव को देखते हुए एसडीएम मनोज कुमार चौधरी द्वारा झारखंड- बिहार की सीमा दर्दमारा बैरियर का शुक्रवार शाम को औचक निरीक्षण किया गया इस क्रम में वहां तैनात पु अ नि खुर्शीद आलम की उपस्थिति में एसडीएम ने सभी आने जाने वाली गाड़ियों की खुद जांच करने के दौरान झारखंड से गिट्टी से लूट चार ट्रक को जप्त करते हुए उस पर जुर्माने की राशि वसूल करने के बाद ही छोड़ने की बात कही। सभी ट्रक को जप्त करते हुए थाना लाया गया है। एसडीएम द्वारा जप्त किए गए गाड़ियों में जे एच 15 एच 2179 को 55000,जे एच 15 जे 2700 को 46000,जे एच 15 आई 9682 को 52000,एंव जे एच 15 टी 9682 को 44500 का जुर्माना लगाया गया। सभी ट्रक झारखंड से गिट्टी लेकर बिहार आ रही थी। गिट्टी के कागजात की मांग होने पर कागजात नही दिया गया।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...