उड़नदस्ता टीम ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

उड़नदस्ता टीम ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान


 उड़न दस्ता टीम ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट

 डीएम सुहर्ष भगत एवं एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के संयुक्त निर्देश पर बांका की उड़न दस्ता टीम द्वारा शुक्रवार को कटोरिया थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम द्वारा कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर इनारावरण मोड़ एवं राजवाड़ा के पास व कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग के करझोंसा के पास दो पहिये एवं चार पहिये वाहनों को जांच के लिए रोका गया। इस अभियान का नेतृत्व अनि आलोक कुमार कर रहे थे। टीम द्वारा चेकिंग के दौरान वाहनों के कागजात, डिक्की, इन्सुरेंस, प्रदूषण, चालकों के लाइसेंस आदि की जांच की गई। जांच के क्रम में जिन वाहन चालकों को बिना गाड़ी के कागजात या मास्क के अलावे दो पहिये वाहन चालकों को बिना हेलमेट व चार पहिये वाहन चालकों को बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया। उनसे जुर्माना वसूला गया। चेकिंग के दौरान कुल दस हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। इस मौके पर कई पुलिस बल मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments