बांका: चांदन प्रखंड के सिलजोरी पंचायत के सिलजोरी के ठाकुर टोले की एक महिला के साथ जंगल बुलाकर जबरन छेड़छाड़ औऱ दुष्कर्म का असफल प्रयास करने के मामले में ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर जम कर धुनाई कर पुलिस के हवाले किया।पकड़ा गया युवक कोरिया पंचायत के झाझा के यादोरायडीह निवासी टुनटुन यादव है।जिसके द्वारा चांदन बीडीओ को फोन पर धमकी देकर रंगदारी की मांग किया था। मामले के बारे में पीड़ित महिला ने बताया कि टुनटुन यादव कई दिनों से मोबाइल से अभद्र तरीके से बात कर जंगल बुलाता था।गुरुवार दोपहर को भी उसने फोन पर उसे जंगल बुलाया तो उक्त महिला अपने पति सहित परिवार के अन्य लोगो के साथ जंगल गयी जहां महिला को अकेली छोड़ शेष सभी दूर दूर छिप गए।इसी बीच आरोपी आया और महिला को पकड़कर जबरन ले जाने लगा। मना करने पर उसके साथ जबरदस्ती पर उतर गया।और उसका कपड़ा भी फाड़ दिया।तभी ग्रामीणों औऱ परिवार के लोगो के सहयोग से आरोपी को पकड़ लिया।बाद में पुलिस को सूचना देकर आरोपी एंव उसकी मोटरसाइकिल को पुलिस को सौप दिया।थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि महिला का आवेदन आने पर समुचित कार्यवाई की जाएगी।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...