कच्चे मकान के गिरने से मलबे में दबकर वृद्ध की मौत

कच्चे मकान के गिरने से मलबे में दबकर वृद्ध की मौत


 कच्चे मकान के गिरने से, मलबे में दबकर वृद्ध की मौत

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 

सुईया थाना क्षेत्र के धनुबसार पंचायत अंतर्गत हबड़ीडीह गांव में रविवार रात्रि एक मिट्टी के घर की दीवार गिरने से, घर में सोए एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत माटी के मलबे में दबकर हो गई। घटना रात के दस बजे की बताई जा रही है। मृतक गांव का परमेश्वर यादव बताया गया है। घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार उक्त वृद्ध घर के कमरे में चौकी पर सोया हुआ था। जबकि उनकी पत्नी बगल खाट पर सोई हुई थी। बारिश के दौरान घर के कमरे की कच्ची दीवार से माटी का एक बड़ा मलबा वृद्ध के पेट पर गिर गया। मलबे के गिरने की आवाज सुनकर वृद्ध की पत्नी ने हो-हल्ला किया। हल्ला सुनकर परिजन सहित आसपास के लोग दौड़कर आये और मलबे के नीचे से वृद्ध को निकाला गया। लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई। । हालांकि इस घटना में बगल खाट पर सोई पत्नी को चोट नहीं आई।  परिजनों द्वारा घटना की सूचना अंचलाधिकारी को दी गई है।

Post a Comment

0 Comments