बेतिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज बगहा स्ट्रांग रूम में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सभी कार्य ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों को निदेश देते हुए कहा कि ईवीएम/वीवी-पैट आदि चुनाव संबंधी मशीनों का डिस्पैच करते समय पूरी सतर्कता बरतनी है। उन्होंने कहा कि विधानसभा एवं लोकसभा हेतु ईवीएम/वीवी-पैट अलग-अलग रखा जाएगा तथा डिस्पैच के समय किसी भी परिस्थिति में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम में मार्किंग, बैरिकेडिंग, काउंटर्स आदि सभी व्यवस्थाएं ससमय पूर्ण कर लिया जाय। इसके साथ ही साफ-सफाई का समूचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि पीसीसीपी की सुविधा हेतु स्ट्रॉन्ग रूम के समीप ही वाहनों को कतारबद्ध तरीके से रखा जाय ताकि पीसीसीपी को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। इसके साथ ही पोलिंग पार्टी हेतु भी डिस्पैच स्थल पर सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाय।
इस अवसर पर डीआईजी, ललन मोहन प्रसाद, पुलिस अधीक्षक, बगहा, किरण कुमार गोरख जाधव, नोडल पदाधिकारी, विधि-व्यवस्था कोषांग, विनोद कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...