बेतिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी, कुंदन कुमार की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2020 एवं लोकसभा उपचुनाव 01-वाल्मीकिनगर निर्वाचन 2020 में प्रयुक्त होने वाले ईवीएम, वीवी-पैट का सेकेंड रैण्डमाईजेशन विधान सभा वार किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी दलों के प्रतिनिधियों को रैण्डमाईजेशन के उपरांत बीयू, सीयू एवं वीपी-पैट की सूची उपलब्ध करायी गयी।
समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित रैण्डमाईजेशन की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा करायी गयी। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आयोजित सेकेंड रैण्डमाईजेशन में पश्चिम चम्पारण जिले के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभी प्रेक्षक महोदय, आरओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अपर निर्वाचन पदाधिकारी सहित बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, इंडियन नेशनल कांग्रेस, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, जनता दल (यूनाईटेड), राष्ट्रीय जनता दल, लोक जन शक्ति पार्टी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाअध्यक्ष/सचिव आदि उपस्थित रहे।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...