झोपड़ी उजाड़ने एवं जान से मारने की धमकी को लेकर आवेदन

झोपड़ी उजाड़ने एवं जान से मारने की धमकी को लेकर आवेदन

 झोपड़ी उजाड़ने एवं जान से मारने की धमकी को लेकर आवेदन

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 

कटोरिया थाना क्षेत्र के बड़वासनी गांव में जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर झोपड़ी उजाड़ने एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर गांव के शिवनारायण यादव के पुत्र रोहित यादव ने बताया है कि उसके पूर्वजों ने 1960 में गांव के धधोरी महतो से तीन डिसमिल जमीन केवाला लिया था। जिसका खाता 86 एवं खसरा 1451 है। बताया गया है कि सोमवार को वह उक्त जमीन पर झोपड़ी बनाया था। झोपड़ी बनाकर वापस आने के बाद गांव के ही चमरू यादव व उसका पुत्र मुकेश कुमार, नवी यादव का पुत्र बालेश्वर यादव एवं दाहो यादव, गणेश यादव का पुत्र गुलटन यादव द्वारा झोपड़ी को उजाड़ दिया गया। जिसकी जानकारी मिलने पर आवेदक मौके पर पहुंचा तो नामजद अभियुक्तों द्वारा गाली-गलौज करते हुए आगे से जमीन पर आने पर जान से मारने की धमकी दी गई। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Post a Comment

0 Comments