बांका: प्रखंड मुख्यालय में ही मतदान की शुरुआत देर से हुई। प्रखंड कार्यालय के बगल स्थित 396 और 397 बूथ पर मतदान डेढ़ घंटे तक बाधित रहा। यहां 7 बजे ही सभी कर्मी मतदान कराने की तैयारी में थे। लेकिन दोनों बूथ पर मशीन खराब हो गई। जबकि बड़ी संख्या में मतदाता कतार में खड़े थे ।लगातार वरीय पदाधिकारियों को संपर्क करने के बावजूद डेढ़ घंटे बाद मतदान शुरू किया जा सका। इस दोनों बूथ पर रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं थी जबकि जनरेटर लगा होने के बावजूद डीजल के अभाव में उसे नहीं चलाया गया। और कई बुजुर्ग मतदाता को चुनाव चिन्ह दिखाई नहीं पड़ने के कारण दूसरे से सहयोग लेना पड़ा। इस संबंध में जब आपूर्ति पदाधिकारी रामदेव मंडल से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि जनरेटर की सुविधा है। जबकि केंद्रीय बल जो वहां तैनात थे उन्होंने कहा कि रात से ही हम लोग अंधेरे में ही रह रहे हैं।औऱ पदाधिकारी कोई ध्यान नही दे रहे है।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...