राजद प्रत्याशी तिवारी ने नामांकन दाखिल किया, विकास ही मुद्दा !

राजद प्रत्याशी तिवारी ने नामांकन दाखिल किया, विकास ही मुद्दा !

(आदित्य दुबे /चम्पारण नीति) बेतिया। लौरिया विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को राजद प्रत्याशी शम्भू तिवारी ने अपर समाहर्ता ,विभागीय जाँच कार्यालय ,बेतिया में निर्वाची पदाधिकारी राम नारायण सिंह के समक्ष अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया। राजद प्रत्याशी शम्भू तिवारी ने मोबाइल फोन पर बातचीत में विकास के ऐजेंडा पर कहाँ की लौरिया -जोगापटटी क्षेत्र का मैंने भ्रमण किया है। गाँवों की स्थिति बहुत ख़राब है। पुल -पुलिया टुटे पड़े है। सबसे ख़तरनाक स्थिति किसानों की हैं । इन्हें सुनने वाला कोई नहीं है। हम एक किसान भी है। हम किसानों का दर्द जानते हैं। युवा वर्ग बेरोजगारी से जुझ रहा है। हमारे नेता तेजस्वी जी ने ऐलान किया है। बिहार में सरकार बनते ही। एक लाख युवाओं को रोजगार देगे। लौरिया विधानसभा क्षेत्र के विकास और इन तमाम विकास मुद्दों पर हमारी सरकार कार्य करेगी।

Post a Comment

0 Comments