पांच एसटीएफ जवान को कोरोना पॉजिटिव
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
चांदन प्रखंड के एक पदाधिकारी को कोरोना पॉजेटिव पाये जाने के बाद पूरे प्रखंड में हडकंप मच गया । आनन-फानन में गुरूवार को थाना मैं पदस्थापित एसटीएफ जवानों की जांच किया गया ।जिसमें पांच कोरोना पॉजेटिव जवान पाये गये । कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की समाचार मिलते ही प्रखंड एवं अंचल कर्मी एंव थाना के सभी कर्मी दहशत में हो गयें। जवानो को होम क्वारन्टीन के बाद प्रखंड, अंचल एवं थाना कार्यालय को सेनेटराइज कराने का प्रयास जारी है। थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि थाना आने जाने वालों को सावधानी पूर्वक आने जाने को कहा गया है।साथ ही सभी को मास्क लगा कर आना होगा चाहे वे फ़रियादी हो या थाना कर्मचारी हो पूरे सावधानी बरतनी होगी।चुनाव का समय होने के कारण सभी को सावधानी बरतनी होगी ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...