लूट-पाट करने एवं हत्या की कोशिश करने को लेकर एसपी को आवेदन
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र के सुरंगी गांव में लूट-पाट करने एवं हत्या की कोशिश करने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर गांव के कैलाश यादव की पत्नी दुखिया देवी ने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाही की गुहार लगाई है। जिसमें गांव के दिनेश यादव, रमेश यादव, बिनोद यादव, बबलू यादव, राजू यादव, अमित यादव एवं प्रवीण यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। आवेदन में आवेदिका ने बताया है कि उसका पति एवं पुत्र दिलीप यादव जेल में है। शनिवार रात्रि सभी नामजद अभियुक्त आवेदिका के पोते की हत्या करने के उद्देश्य घर में घुस आए। नामजद अभियुक्तों ने आवेदिका से पोते को बुलाने को कहा। मना करने पर सभी ने गाली-गलौज करते हुए घर के सभी सदस्यों से दुर्व्यवहार किया साथ ही नामजद अभियुक्तों ने घर के बक्से में रखे दो किलो चांदी के जेवरात निकाल लिए तथा मामले की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी। आवेदिका द्वारा अगले दिन कटोरिया थाना में मामले की जानकारी दी गई। आवेदिका के अनुसार थाना पुलिस ने मामले में दिलचस्पी नहीं दिखाई तथा कोई कार्रवाही नहीं की।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...