एसडीपीओ ने किया फ्लैग मार्च
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एसडीपीओ बेलहर (कटोरिया कैम्प) प्रेमचंद्र सिंह के नेतृत्व में कटोरिया पुलिस एवं पारा मिलिट्री फोर्स द्वारा थाना क्षेत्र के कई इलाकों में एरिया डोमिनेशन चलाया गया। इस अभियान में एसडीपीओ के अलावे पारा मिलिट्री फोर्स के कमांडेंट, कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अनि रंजीत कुमार रंजीत, शामिल थे। इस दौरान थाना क्षेत्र के घोरमारा, राधानगर, तुलसीवरण, हिरना, पंचकठिया, दोलभंगा आदि गांवों में मार्च किया गया। साथ ही मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की भी जांच की गई। एरिया डोमिनेशन के दौरान नक्सली गतिविधियों में शामिल लोगों के साथ आपराधिक छवि के लोगों के बीच दहशत फैलाने का काम किया गया। फ्लैग मार्च के एसडीपीओ ने आमजनों को भयमुक्त होकर चुनाव में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अभियान में काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं जवान के अलावे पारा मिलिट्री के जवान शामिल थे।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...