शराब के साथ दो गिरफ्तार
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
एसडीपीओ द्वारा मंगलवार को चलाये गए एरिया डोमिनेशन के दौरान थाना क्षेत्र के मालबथान गांव से दस लीटर अवैध देशी शराब एवं एक क्विंटल महुआ फूल के साथ एक कारोबारी गांव के घेणा मुर्मू के पुत्र बैजूलाल मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया गया। इस अभियान में थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं अनि महेश झा भी शामिल थे। मिली जानकारी के अनुसार एरिया डोमिनेशन के दौरान एसडीपीओ को उक्त गांव में भारी मात्रा में अवैध देशी शराब का कारोबार किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना मिलते ही एसडीपीओ ने छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में उक्त कारोबारी के घर से 10 लीटर देशी शराब एवं एक क्विंटल महुआ फूल बरामद की गई। पुलिस द्वारा मौके से उक्त कारोबारी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। वहीं दूसरी ओर मंगलवार रात्रि कटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित जमुआ मोड़ के पास इंस्पेक्टर के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक के पास से आरएस ब्रांड की 180 एमएल की एक बोतल शराब एवं दो बियर बरामद की गई। गिरफ्तार युवक बेलहर थाना क्षेत्र के घुठिया गांव के मचरु हांसदा का पुत्र सुंदर हांसदा बताया गया है। फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाही से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों एवं पियक्कड़ों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...