बांका (चांदन): बांका जिला में चुनाव के लिए तैनात तीनो चुनाव प्रेक्षक योगेश कुमार,मो तैयब,औऱ सत्यजीत नायक द्वारा रविवार को झारखंड बिहार की सीमा चांदन थाना के दर्दमारा की स्थित बेरियर का निरीक्षण किया। इस क्रम में वहां तैनात पदाधिकारियों, आरक्षी बलो, दंडाधिकारी, और कैमरामैन से अलग अलग पूछताछ किया।वहां बनाये गए पंजी का अवलोकन किया। साथ ही साथ कई तरह के दिशा निर्देश भी दिए। खास कर झारखंड के प्रवेश द्वार होने के कारण कम वसूली पर भी नाराज दिखे और बताया कि प्रत्येक वाहन की जांच के साथ-साथ सभी का पंजी में निर्धारण अनिवार्य है। पंजी का निरीक्षण से असंतुष्ट होकर उन्होंने फिर से नये तरीके से पंजी बनाने का निर्देश दिया। इसके अलावा चेक पोस्ट पर मास्क लगाकर ही सभी को रहने और आने जाने वाले को भी मास्क लगाने का निर्देश दिया



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...