सच्चे मन से जो मुराद मांगता है उसे पूर्ण करती है माता कल्याण माई

सच्चे मन से जो मुराद मांगता है उसे पूर्ण करती है माता कल्याण माई


(धर्मेंद्र सराफ) 

बेतिया। मिर्जापुर जंगल की एक जंगली देवी स्थान जो कई दशक से भक्तों का आस्था और भक्ति का केंद्र बना है ।जानकारों के द्वारा बताया जा रहा है कि इस देवी स्थान पर जो भक्त सच्चे मन से माता से जो कुछ मांगता है । उसे उसकी मनोरथ पूर्ण करती है । माता का स्थान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव से पूरब समाधि स्थान पूरब  पड़ता है । बसंती नवरात्र एवं शारदीय नवरात्र  मां के स्थान पर भक्तों का तांता लगा रहता है । स्थानीय बुजुर्ग एवं जानकारों की माने तो यह स्थान लगभग 1916 में पूर्व के साधक झिंगाट रावत के द्वारा नेपाल के कल्या से मां कल्यामाई को लाया गया और मां का स्थान का स्थापना किया गया बताया जाता है कि पूर्व साधक झिंगाट राऊत अपने नेपाल के कल्याण के संबंध में जा रहे थे तो रास्ते में एक बुड्ढी मां के रूप में दिन के दोपहर में साधा को माता से दर्शन हुआ और माता ने साधक के साथ - साथ जाने का इच्छा जाहिर की और साधक ने अपने संबंध में करीब एक हफ्ता बिता दिए और माता को अपने साथ ले जाने की इच्छा जाहिर नहीं की ताकि गरीब मजदूर से बोले कि माताजी कथा सेवा हमसे नहीं चल पाएगा उसी दर से साधक ने माता जी को अपने साथ लेकर आना उचित नहीं समझ रहा था और वहां से आने के दौरान साधक ने दूसरी रास्ता सी आ रहा था तो माता ने उसे फिर घेर ली और बोली बच्चा हमको अपने साथ ले चलो तो साधक ने बोले की बाता जी आपका सेवा हमसे नहीं हो पाएगा तू माताजी ने बोली थी चलो भक्त तुम सच्चे दिल से जल और सिंदूर लॉन्ग से मेरा पूजा करेगा मुझे वही सुविचार है जो भक्त सच्चे दिल से मुझसे जो कुछ मांगेगा उसे मैं पूर्ण कर दूंगी वही साधना के वही साधक की मृत्यु हो जाने के बाद से लगभग चार दशक से भक्त वीरेंद्र पासवान के द्वारा माता का पूजा अर्चना की जाती है भक्तों  माने तो भक्त वीरेंद्र पासवान के ऊपर शारदीय नवरात्रि में बसंती है नवरात्र में माता का आरती के समय माता कल या माई आपके भाग्य के ऊपर सवार हो जाती है और कपूर का खबर से निकली हुई आग को ग्रहण करती है इस स्थान पर आस्था और विश्वास का केंद्र बना हुआ है बरसों से भक्त अपने मुराद पूरी होने पर माता के स्थान पर नाच गाजिया बाजा के साथ माता का कच्ची और पक्की खप्पर चढ़ाते हैं और प्रसाद चढ़ाते इस जंगली स्थान पर माता का एक सुंदर मंदिर का भी भक्तों के द्वारा निर्माण कराया गया है इस मंदिर की देखरेख भक्त एवं गांव  के  नवयुवक  नौ युवक के हाथ में को के हाथ में सौंपा गया मौके पर कैलाश साह प्रदीप यादव रामानंद सा संजय पांडे कपिल राम दुर्गाराम नीरज कुमार तिवारी रामाशीष भगत कंचन भगत भक्त मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments