बांका जिले के रजौन बीडीओ पाए गए कोरोना ग्रसित भेजे गए पटना।

बांका जिले के रजौन बीडीओ पाए गए कोरोना ग्रसित भेजे गए पटना।

 बांका जिले के रजौन प्रखंड के बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता को चुनाव समाप्ति के साथ तबियत खराब होने औऱ जांच के दौरान कोरोना पॉजेटिव आने पर बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रजौन बीडीओ कल चुनाव कार्य तक पूरी तरह ठीक थे।और सभी चुनाव कार्य का सम्पादन अपनी ही देखरेख में कराया।चुनाव कार्य समाप्ति के बाद उनकी तबियत बिगड़ गयी।और उन्हें रजौन पीएचसी में भर्ती किया गया।पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि बीडीओ को ऑक्सीजन पर रखा गया है।साथ ही जांच कराने पर उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव पाई गई है।

अचानक तबियत खराब होने को रिपोर्ट पॉजेटिव पाए जाने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। 


Post a Comment

0 Comments