पंचायत के बहाने बुलाकर मारपीट करने को लेकर आवेदन

पंचायत के बहाने बुलाकर मारपीट करने को लेकर आवेदन

 पंचायत के बहाने बुलाकर मारपीट करने को लेकर आवेदन

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 

कटोरिया थाना क्षेत्र के सठियारी गांव में पंचायत की बैठक के बहाने बुलाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर गांव के स्व दशरथ यादव के पुत्र कमलाकांत यादव ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी की गुहार लगाई है। जिसमें बताया गया है कि शुक्रवार सुबह आवेदक अपने खेत में हल जोट रहा था। इसी दौरान बगल गांव थाना क्षेत्र के बेंहगा से  हदीश अंसारी,  जुनल अंसारी, शाहजहां अंसारी एवं कयूम अंसारी आया और पंचायत की बैठक को लेकर बुलाकर गांव के बगल पहाड़ी पर ले गया। जहाँ पहले से करीब दो सौ लोग हथियार के साथ मौजूद थे। मौके पर नामजद सभी ने बताया कि कल बेहंगा गांव के किसी लड़के की तुम्हारे गांव में पिटाई हुई है। मामले को लेकर नामजद सभी ने आवेदक के साथ मारपीट शुरू कर दी। हो-हल्ला करने पर सठियारी गांव के कई ग्रामीण दौड़ कर आये और बीच-बचाव किया। इधर मामले को लेकर सठियारी गांव के ग्रामीणों ने भी आवेदन दिया है।

Post a Comment

0 Comments