वोट बहिष्कार पर ग्रामीणों को मनाने पहुंची जिला एवं स्थानीय प्रशासन

वोट बहिष्कार पर ग्रामीणों को मनाने पहुंची जिला एवं स्थानीय प्रशासन

 वोट बहिष्कार पर ग्रामीणों को मनाने पहुंची जिला एवं स्थानीय प्रशासन

कटोरिया


से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट कटोरिया प्रखंड अंतर्गत घोड़मारा पंचायत के कड़वामारणी, लीलावरण, नीमावरण, तरगच्छा एवं धोबनी गांव के ग्रामीणों द्वारा वोट बहिष्कार के निर्णय को लेकर सोमवार को डीपीआरओ रंजन कुमार चौधरी,कटोरिया बीडीओ कुमार सौरभ एवं सीओ सागर प्रसाद कड़वामरणी गांव पहुंचे। जहां ग्रामीणों से विधानसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की। लेकिन ग्रामीण नए सिरे से प्रधानमंत्री सेतु योजना से पुल का निर्माण करवाने की बात पर डटे रहे। उपस्थित सभी ग्रामीणों को डीपीआरओ ने  कहा कि वोट बहिष्कार किसी समस्या का निदान नहीं है। वोट हर एक नागरिक का अधिकार है। कहा कि चुनाव नजदीक होने के कारण फिलहाल गांव की समस्या तो दूर नहीं की जा सकती है। लेकिन चुनाव के बाद गांव स्थित नदी में पुल एवं  गांवों को जोड़ने वाली संपर्क पथ के निर्माण में हर संभव सहायता करने की बात कही मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव के समय ग्रामीणों ने नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों की बात में आकर ग्रामीणों ने मतदान कर दिया, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। बता दें कि इस पुल के नहीं रहने से लाभान्वित गांववासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आजादी के दिनों से ही गांव के बगल स्थित नदी में एक पुल की मांग कर रहे हैं।  लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली है।  सबसे बडी परेशानी स्कूली छात्र-छात्राओं सहित प्रसूति एवं गर्भवती महिलाओं अथवा किसी भी तरह की आकस्मिक घटना में मरीजों को गांव से अस्पताल ले जाने के समय होती है। क्योंकि नदी की गहराई होकर एंबुलेंस के साथ-साथ कोई भी चार पहिया वाहन को पार करना असंभव होता है। ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया गया ऐसी स्थिति में कई बार आकस्मिक घटना घट चुकी है। बताते चलें कि पुल का निर्माण का कार्य वर्ष 2005 में  संवेदक द्वारा प्रारंभ कर सिर्फ जमीन से लगभग 1 फीट तक नदी में दीवाल देकर छोड़ दिया गया। जिसके बाद से आज तक योजना अधूरी ही है। इस मौके पर  ग्रामीण अनिरुद्ध मंडल, ज्योतिष कुमार मंडल, रविकांत मंडल, ओमप्रकाश मंडल, रविकांत मंडल, महेंद्र मंडल, अशोक यादव, रेखा देवी, राजेन्द्र राय, विष्णु यादव, टीमल यादव, मंजू देवी, भविष्य यादव, रामधनी यादव आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments