बांका (धोरैया):चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान में केंद्र सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं से लोगो को अवगत कराया।
साथ ही साथ प्रधानमंत्री के विदेश नीति की जम कर समर्थन करते हुए कहा कि ऐसा प्रधानमंत्री पहली बार भारत को मिला है। जिसने देश का विदेशो में सम्मान बढाया है।साथ ही साथ किये गए सभी वायदे को भी पूरा किया है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने,से अब भारत का हर नागरिक वहां की नागरिकता प्राप्त कर सकेगा।न्यायालय के आदेश के बाद राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है। वही सम्राट चौधरी ने कहा कि 1977 में कर्पूरी ठाकुर औऱ 1990 में बीपी सिंह के आरक्षण का भी भाजपा ने ही समर्थन किया था। 90 से 2005 तक लालू प्रसाद ने किसी को आरक्षण का लाभ नही दिया। जबकि भाजपा सरकार पिछड़े,अति पिछडे सहित सामान्य को भी आरक्षण का लाभ दिया। नीतीश सरकार ने अपने दोनो कार्यकाल में लाखों युवाओं को नोकरी दिया। इसके साथ ही वक्ताओं ने तेजस्वी के दस लाख नोकरी के वायदे को दिवास्वप्न बताया गया।और कहा कि जो चिड़िया घर की मिट्टी बेच कर मॉल बना रहा है वह नोकरी कहाँ से देगा। अब हमारी सरकार बनने पर उन्हें भी जेल की हवा खानी पड़ेगी। 2022 तक कोई भी गरीब नही रहेगा।प्रधान ने अपने भाषण में उज्ज्वला योजना के घर घर लाभ की तरह घर घर मकान दिलाने के प्रधानमंत्री के वायदे को भी याद दिलाया। साथ ही कोरोना काल मे प्रधानमंत्री के साथकदम से कदम मिला कर नीतीश कुमार द्वारा घर घर अनाज पहुँचाने का भी काम किया गया।कोरोना काल मे प्रवासी को घर लाकर उन्हें मनरेगा में काम देकर अपने पैरों पर खड़ा किया। धमेंद्र प्रसाद के साथ योगेंद्र यादव और सम्राट चौधरी ने लोगो को आश्वस्त किया कि इस बार फिर भाजपा जदयू की सरकार बिहार में पूर्ण बहुमत से बनेगी।औऱ धोरैया के मतदाता अपने उम्मीदवार मनीष कुमार को विजयी बनाने के लिए अति उत्साहित है इसलिए इनका हर सपना पूरा होगा।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...