बांका (चांदन):तारापुर से तीन दिन पूर्व अपने घर से भागी लड़की को चांदन पहुंचने पर उसके परिवार वाले को सौपा गया। बताया जाता है कि 16 बर्ष की अनजान
लड़की को चांदन के एक व्यक्ति ने सोमवार शाम को उच्च विद्यालय मैदान के पास धूमते हुए देखा।उसे शंका होने पर उसने उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि अपने परिवार के लोगो से तंग आकर वह तीन दिन पूर्व अपने घर से भाग कर पहले जीरोमाइल,फिर सुल्तानगंज औऱ सोमवार को एक बस से चांदन पहुँच गयी।जहां बस वाले ने उसे उतार दिया। उक्त व्यक्ति ने उसे रात को अपने घर मे रखा और उसके परिवार वाले को सूचना दिया। सुबह उसके घर थानपुर तारापुर मुंगेर से परिवार के कई सदस्य आये। और उसे लेकर अपने घर ले गए। नेहा कुमारी के भाई ने बताया कि नेहा के पास एक नई मोबाइल देख कर परिवार वालो ने उस मोबाइल के बारे में पूछताछ करने पर उसने कोई जबाब नही दिया जिससे क्रोधित माँ द्वारा मारपीट किया गया। जिससे वह घर छोड़ कर भाग गई।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...