मामूली विवाद पर पंजवारा में चला बम दो घायल

मामूली विवाद पर पंजवारा में चला बम दो घायल

 बांका (बाराहाट) जिला अंतर्गत बाराहाट प्रखंड के पंजवारा क्षेत्र में स्थित महुआ भंडारी टोला में सड़क पर कूड़ा फेंकने एवं जलजमाव को लेकर दो पक्षों के बीच तनातनी चल रही थी। इस तनातनी ने गुरुवार की सुबह हिंसक झड़प का रूप ले लिया। दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी डंडे चले एवं रोड़े बाजी हुई। इसी दौरान बम धमाके भी गूंजने लगे तो अफरा-तफरी मच गई।

खबर है कि घटनास्थल पर झड़प के दौरान तीन बम चले। बम के छींटे लगने से बबलू यादव नामक एक युवक घायल हो गया। जबकि लाठी डंडे की चोट और पत्थर लगने से दिनेश भंडारी नामक एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है। दोनों को इलाज के लिए पंजवारा स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के दौरान 4 लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटना को लेकर गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव कायम है।



Post a Comment

0 Comments