बुजुर्ग मतदाताओं का हुआ बैलेट से मतदान

बुजुर्ग मतदाताओं का हुआ बैलेट से मतदान


(धर्मेंद्र सराफ) बेतिया। मझौलिया प्रखंड के 07 चनपटिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के भाग संख्या-202 बेसिक स्कूल महाना मिर्जापुर के पोषक क्षेत्र से 80 वर्ष के बुजुर्ग और असमर्थ मतदाताओं का मतदान बैलट पेपर के द्वारा उनके घर निर्वाचन आयोग की एक टोली पहुंचकर मतदान कराया मतदान टीम का नेतृत्व सेक्टर मजिस्ट्रेट रवि रंजन कुमार और बूथ स्तरीय प्राधिकारी बीएलओ भाग संख्या 202 के रानी कुमारी के द्वारा किया जा रहा था जिसमें भाग संख्या - 202 के अंतर्गत बुजुर्ग महिला मतदाता रामावती देवी उम्र - 83 वर्ष पतिदेव महतो के यहां जब मतदान पदाधिकारी पहुंचे तो बोले की चाची हम लोग आपके मतदान कराने के लिए आए हुए हैं आपके यहां आप और मतदाता पहचान पत्र लेकर आइए मतदान कीजिए तू रामावती देवी को अपने दरवाजे पर मतदान करना नागवार लग रहा था तो मतदान पर अधिकारियों एवं बीएलओ रानी कुमारी के काफी मशक्कत करने के बाद समझा-बुझाकर रामावती देवी से मतदान कराया गया रामावती देवी बता रही थी कि बूथ पर हमारे परिवार वाले लोग ले जाकर मतदान कराएंगे क्योंकि पहली बार उन्होंने देखी थी कि दरवाजे पर हमको मतदान कराने पहली बार मतदान कर्मी पहुंचे हुए थे वही भाग संख्या 200 के बुजुर्ग महिला मतदाता फूलमती देवी उम्र 82 वर्ष पति मंगल साह बैलट पेपर के जरिए अपने दरवाजे पर मतदान की पहली बार ऐसे मतदान देख कर खिल उठी ऐसा मतदान देखने के  लिए अगल बगल के लोग इकट्ठा हो गए थे जैसे एक चाचा चाची जय भैया चली देखें वोट कैसे दिया जाता मतदान दल में सेक्टर मजिस्ट्रेट रवि रंजन कुमार बीएलओ रानी कुमारी मुफस्सिल थाना के एसआई विनोद कुमार मतदान कर्मी सुनील कुमार दास ,अरविंद राम महिला पुलिसकर्मी प्रियंका कुमारी रंजू कुमारी आदि आदि मतदान कर्मी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments