बांका: बांका जिले के बेलहर विधानसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को चुनाव होना है। इसके लिए नेताओं का धुआंधार प्रचार जारी है। वैसे इस क्षेत्र में उम्मीदवारों की संख्या 15 है। लेकिन मुख्य मुकाबला पूर्व राजद विधायक रामदेव यादव और जदयू के उम्मीदवार मनोज यादव के बीच दिखाई दे रहा है। लेकिन अंतिम समय तक यह मुकाबला और भी कांटे का होने की संभावना बन रही है। वैसे बेलहर विधानसभा क्षेत्र के जाने माने नेता वर्तमान सांसद गिरधारी यादव और उनके समर्थक पूरी तरह मौन धारण किए हुए हैं। साथ ही साथ उनसे जदयू उम्मीदवार को भीतरघात का डर भी सता रहा है। इस कारण भी जदयू का दावा अभी थोड़ा कमजोर दिख रहा है। जबकि रामदेव यादव अपने पूरे राजद खेमा को लेकर दिन-रात चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। बेलहर, चांदन और फुल्लीडुमर प्रखंड को मिलाकर तीन लाख तीन हजार मतदाता उम्मीदवार के भाग्य का फैसला करेंगे। जिसमें महिलाएं एवं पुरुष मतदाता शामिल हैं इस बीच युवाओं की संख्या भी इसमें काफी बड़ी है। पिछले चुनाव में सांसद के भाई लालधारी यादव को राजद के रामदेव यादव ने हराया था ।लेकिन इस बार लालधारी यादव को टिकट नहीं मिलने के कारण उनका पूरा कुनबा जदयू से अलग होकर काम कर रहा है। इतना ही नहीं जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष भी चुप्पी साधे हुए हैं। साफ तौर पर कहा जाए तो गिरधारी यादव का खेमा अगर जदयू का खिलाफ करता है तो यह चुनाव जदयू के लिए भारी पड़ेगा। वही कुछ लोग रामदेव यादव के पक्ष में भी खुलकर चुनाव प्रचार करने लगे हैं। जो पिछली बार जदयू के प्रचारक थे। वही पिछले चुनाव में राजद के प्रचार करने वाली जिला परिषद सदस्या निशा शालिनी खुल कर जदयू के मनोज यादव का प्रचार कर रही है।जिस कारण उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। वैसे दोनों उम्मीदवार को अपनी-अपनी जीत का दावा है। जो अंतिम समय में अपनी पकड़ को पूरी तरह मजबूत बता रहे हैं। इसके अलावे लोजपा की उम्मीदवार बेबी देवी भी लगातार अपना पक्ष मजबूत करने में लगी हुई है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...