बांका: सरकार द्वारा कोरोना से बचाव को लेकर दुर्गापूजा में मेले,दुकान,बलि की व्यवस्था पर रोक लगा कर आम लोगो की धार्मिक भावना पर ठेस पहुंचाई गई है।पर विधानसभा चुनाव में केंद्र और राज्यस्तर के नेताओ की सभा मे इस नियम का किसी भी स्तर पर पालन नही हो रहा है। इतना ही नही सभी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार भी अपने समर्थकों के साथ प्रचार कार्य मे भी मास्क औऱ सोशल डिस्टनसिंग का पालन नही के बराबर हो रहा है।इसकी चर्चा अब आम जगहों पर होने लगी है कि नेताओ की सभा पर कोरोना का प्रभाव नही जबकि पूजा पाठ पर रोक लगाकर सरकार लोगो को बेबकुफ़ बना रही है।
चुनाव प्रचार के लिए तेजस्वी यादव, राज बब्बर, धर्मेंद्र प्रधान ,सम्राट चौधरी, योगेंद्र यादव,पप्पू यादव,उपेंद्र कुशवाहा सहित सभी पार्टी के बड़े-बड़े नेता जहां सभा करते हैं, वहां पूरी तरह लॉक डाउन का उल्लंघन ही नहीं होता, बल्कि कोरोना के फैलने का एक मौका बन जाता है। लेकिन इस पर न तो सरकार का कोई ध्यान है और ना ही नेताओं का। इस कारण किसी भी सभा में मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन होते नहीं देखा गया है।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...