जदयू चुनाव कार्यालय से चोरी

जदयू चुनाव कार्यालय से चोरी

 बांका :चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित जदयू उम्मीदवार मनोज यादव के चुनाव कार्यालय से देर रात प्रचार वाहन से चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है।इसकी जानकारी देर शाम को लिखित रूप में थाने को दिया गया है। जिसमे प्रचार में लगे पिकप वाहन के चालक आदिल खान  ग्राम मैमी  थाना अलीगंज जिला लखनऊ निवासी द्वारा अपने आवेदन में कहा गया है कि प्रचार कार्य से लौट कर चुनाव कार्यालय के बाहर रोजाना की तरह वाहन खड़ा कर सो गए थे सुबह उठने पर एक लैपटॉप और तीन मोबाइल गायब पाया गया।  काफी देर तक खोजबीन करने और अन्य से पूछताछ करने पर भी कोई पता नही चला।चोरों ने पिकप वाहन का गेट खोल कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर चोरी गए सामानों की खोज शुरू कर दिया है।


Post a Comment

0 Comments