भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री ने एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की

भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री ने एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की

 भारत सरकार के  गृह राज्य मंत्री ने एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की


कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट


 कटोरिया के इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के मैदान में शनिवार को भारत सरकार के गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कटोरिया विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर निक्की हेंब्रम का चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जन कल्याण के लिए भागीरथ ने पृथ्वी पर गंगा उतारा था और अभी भारत में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास का गंगा वहा रहा  है ।भगवान श्री कृष्ण लोगों को कल्याण के हित गोवर्धन पर्वत को एक उंगली पर उठाकर जन कल्याण किया था। उसी तरह प्रधानमंत्री ने विकास की झड़ी लगा दी जन धन योजना प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब कल्याण योजना, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, गरीबों के बीच प्रत्येक यूनिट पर  5 किलो फ्री अनाज देना 2025 तक सभी  व्यक्ति पक्का मकान होगा। उन्होंने कहा कि कौरवों की लड़ाई में भगवान श्री कृष्ण को कौरवों के पक्ष  में युद्ध करने की बात कही कही थी उन्होंने कहा कि 56 हजार करोड़ यदुवंशियों का विनाश होना स्वीकार कर लूंगा लेकिन दुष्टों को  मदद नहीं करूंगा। प्रधानमंत्री का सपना है भारत को विश्व गुरु बनाने का। 21 वीं सदी में  भारत विश्व गुरु बनेंगे। उन्होंने कहा कि विरोधियों द्वारा 370 का विरोध किया तीन तलाक का विरोध किया। लेकिन सब का विरोध के बावजूद भी संसद और राज्यसभा में पारित किया गया ।उन्होंने कहा कि भगवान  राम मंदिर अयोध्या में निर्माण किया जा रहा है। नरेंद्र मोदी का जो उनका सपना था वह पूरा हुआ। उनका सपना है सबका साथ सबका विकास सबका कल्याण हो। उन्होंने डॉक्टर निक्की हेम्ब्रम को आगामी 28 तारीख को होने वाले चुनाव में कमल फुल में मतदान देकर विजय बनाने का लोगों से आश्वासन लिया । उन्होंने कहा कि डॉ निक्की हेंब्रम किसी का परिचय का मोहताज नहीं है उनका परिचय प्रधान मंत्री गिरिराज मंत्री राजनाथ सिंह जेपी नड्डा सुशील मोदी नीतीश कुमार जीतन राम मांझी के साथ डायरेक्ट संबंध है ऐसा प्रत्याशी को जीत आएंगे तो आपके क्षेत्र का विकास होगा।

सम्राट चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो नीतीश कुमार और सुशील मोदी की सरकार ने बिजली देने का काम किया है इस बार सरकार बनी तो  हर किसान को बिजली देने का काम करेंगे ।उनकी सरकार ने 10 प्रतिशत अगड़ी जाति की आरक्षण दिया। हमारे विरोधी दल ने कहा कि सत्ता में आते ही दस लाख शिक्षित बेरोजगारों की नौकरी देंगे। मैं कहना चाहता हूं कि लालू जी 15 साल तक बिहार में सत्ता में थे उन्होंने 15 साल के दौरान 96 हजार ही मात्र नौकरी दी थी। 2005 में जब नीतीश कुमार एवं सुशील मोदी की सरकार बनी तो 6 लाख युवा को रोजगार दिया साथ ही पंचायत को आरक्षण दिया गया । आज के दौर में गरीब का बेटा भी मुखिया सरपंच बना है। मैं चाहता हूं कि डॉक्टर निक्की हेंब्रम को भारी मतों से विजय बनाकर विधान सभा भेजें। सभा को संबोधित करने वालों में बांका के सांसद गिरधारी यादव ने कहा कि  कटोरिया विधानसभा में  हम जो चाहे  वही हुआ है ।आज तक  जनता को जो भी कहा है उन्होंने हमारे कहने पर उस को जिताने का काम किया है। इस बार भी डॉक्टर निक्की  हेंब्रम  भाजपा प्रत्याशी से विजय  का माला  आने वाली 28 तारीख को  सभी साथी  एक-एक मत देकर भाजपा प्रत्याशी निक्की हेंब्रम को जिताने का काम करेंगे ।भाजपा के जिला अध्यक्ष विकास सिंह, पूर्व विधायक राज किशोर उर्फ पप्पू यादव आदि ने भी सभा को  संबोधित कर निक्की हेंब्रम के पक्ष में मतदान करने की अपील की। भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर ने कहां  की  मैंने कटोरिया के विकास के लिए मतदाताओं से समर्थन देने की अपील की। इस मौके पर पूर्व विधायक सोनेलाल हेंब्रम, पूर्व विधायक राज किशोर उर्फ पप्पू यादव ,प्रमुख प्रमोद मंडल, बालेश्वर दास, दिनेश यादव, दिलीप यादव, जनार्दन यादव, जमालुद्दीन आदि सहित भारी संख्या में भाजपा जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments