बिजली करंट से दुधारू गाय की मौत
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
प्रखंड क्षेत्र में विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था से लोग परेशान हैं। विभाग की लापरवाही व्यवस्था से जानलेवा बनी हुई है। जहां-तहां पोल पर झूल रही क्षतिग्रस्त बिजली की तारें टूटकर गिर रही है। मंगलवार को बिजली की तार के चपेट में आने से कटोरिया बाजार के देवघर रोड निवासी अरविंद प्रसाद सिंह की एक दुधारू गाय की मौत हो गई। गाय की कीमत करीब 50 से 60 हजार बताई गई है। जानकारी के अनुसार घर के पीछे उक्त गाय घास चर रही थी। इसी दौरान पोल पर लटकी क्षतिग्रस्त तार अचानक टूटकर गाय के ऊपर गिर गई। जिसे देखकर पशुपालक दौड़ कर आये तथा लाठी से तार को हटाया। लेकिन तब तक गाय दम तोड़ चुकी थी। बता दें कि बाजार से लेकर गांव तक हर जगह बिजली विभाग की यही स्थिति है। खम्बों पर जर्जर तारें लटक रही है। जो हल्के से हवा के झोंके पर ही तार टूटकर जमीन पर बिखर जाती है। लेकिन बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने की ओर कोई विभाग द्वारा पहल नहीं किया जा रहा है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...