मनचला पर केश दर्ज,भेजा गया जेलमनचला पर केश दर्ज,भेजा गया जेल

मनचला पर केश दर्ज,भेजा गया जेलमनचला पर केश दर्ज,भेजा गया जेल

 बांका: चांदन थाना क्षेत्र के सिलजोरी गांव में ग्रामीणों द्वारा मनचले युवक टुनटुन यादव को पकड़ कर पुलिस के हवाले करने के 24 घंटे बाद उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि इस मामले में पीड़ित महिला के आवेदन पर जांच करने के बाद और खुद एसडीपीओ बेलहर प्रेमचंद सिंह द्वारा भी गहन जांच पड़ताल करने के बाद मामले को पूरी तरह सही पाया गया। इतना ही नहीं पकड़े गए युवक के खिलाफ अन्य भी कई गंभीर मामले पहले भी होने की बात सामने आई।इसलिए किसी भी परिस्थिति में उस पर रहम करना न्याय के हित में उचित नहीं था। इसलिए उस पर केश दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ पूरे गांव में दहशत एवं आतंक का माहौल था। और कई लोग इसके डर से इसकी शिकायत नहीं करते थे। वह अपने इलाके का शातिर जमीन माफिया का काम करता था। और लोगो को धमकी देकर डराया करता था। 


Post a Comment

0 Comments