बांका के चांदन में 967 पाउच के साथ कार सहित दो शराब तस्कर गिरफ्तार

बांका के चांदन में 967 पाउच के साथ कार सहित दो शराब तस्कर गिरफ्तार

 बांका (चांदन):पुलिस और उत्पाद विभाग की कड़ी निगरानी के कारण झारखंड की सीमा से लगने वाले रास्ते पर लगातार तस्करी के ले जाये जाने वाले शराब और तस्कर पुलिस औऱ उत्पाद विभाग की पकड़ में आ रहा है। दो दिनों में जहां कटोरिया में 1700 से अधिक बोतल शराब बरामद किया गया।पर तस्कर भागने में सफल रहे।वही चांदन में सोमवार को एक पिकप से 49 पेटी शराब बरामद किया गया था जिसमे विक्रम कुमार बोकारो निवासी पकड़ा गया। जबकि उसका एक सहयोगी भागने में सफल रहा।वही मंगलवार शाम को भी चांदन थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार की लगातार चौकसी से एक कार से सीट के नीचे छिपा कर बोरी में बन्द 967 पाउच देशी शराब जो कुल 193,3 लीटर के साथ प्रसनजीत कुमार ग्राम करो देवघर निवासी और पिंटू कापरी फत्तेहपुर जमताडा निवासी को पकड़ने में सफलता मिली है।



थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार के अनुसार दोनो आरोपी अपनी वाहन खड़ा कर भाग निकला था करीब 2 किलोमीटर तक पीछा कर इसे पकड़ा गया है।एसडीपीओ प्रेमचन्द्र सिंह ने भी दोनो आरोपी से पूछताछ किया और नियमानुसार सक्षम धाराओं में मामला दर्ज कर दोनो को जेल भेज दिया गया है।


Post a Comment

0 Comments