आंगनवाड़ी केंद्र से चोरी की गई समान सुईया पुलिस ने एक पखवारा के अंदर बरामद कर ली है

आंगनवाड़ी केंद्र से चोरी की गई समान सुईया पुलिस ने एक पखवारा के अंदर बरामद कर ली है

 आंगनबाड़ी केंद्र से चोरी की गई समान सुईया पुलिस ने  एक पखवारा के अंदर बरामद कर ली है

कटोरिया कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट

 चांदन प्रखंड के धनुवसार पंचायत अंतर्गत मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 155 में  विगत 26 नवंबर को बीते रात्रि मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र से अज्ञात चोरों द्वारा इन्वर्टर बैटरी एवं एलसीडी चोरी की गई थी। जिसे  शुक्रवार अहले सुबह सुईया पुलिस ने बरामद  कर ली  है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि विगत 26 नवंबर को मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र में अज्ञात चोरों द्वारा एलसीडी,  इनवर्टर एवं बैटरी चोरी का मामला सामने आया था । चान्दन के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के आदेश पर  सुईया थाना में  अज्ञात चोरों के विरुद्ध सेविका प्रभावती साह ने आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी ।सुईया पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध  कार्रवाई करना प्रारंभ कर दिया।  पुलिस द्वारा कार्रवाई करते देख अज्ञात चोरों ने  पुराना पंचायत भवन में  चोरी किए गए सामान को फेंक कर फरार हो गया।  घटना की सूचना  ग्रामीणों ने सुईया थाना अध्यक्ष को दी।  सूचना मिलते ही  थाना अध्यक्ष देवेंद्र राय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर चोरों द्वारा पंचायत में फेंके हुए सामान को बरामद कर सुईया थाना  परिषर ले आया गया। इस कार्रवाई से चोरों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments