शराबी पति से तंग पत्नी की आत्मदाह से मौत

शराबी पति से तंग पत्नी की आत्मदाह से मौत

 बांका (चांदन):बीते 7 दिसंबर को पारिवारिक  कलह से तंग होकर आत्मदाह करने की कोशिश करने वाली एक 22 वर्षीय महिला की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी।। महिला के पिता की सूचना पर पहुंची चांदन थाना पुलिस ने महिला के पति औंकार दास को हिरासत मे ले लिया है। ज्ञात हो कि कोरिया पंचायत के हेठ चांदन गांव निवासी ओंकार दास की पत्नी ने अपने पति के शराब पीकर आने और गाली गलौज करने से तंग आकर बीते 7 दिसम्बर को अपने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया था। गंभीर रूप से जल चुकी महिला को परिजनों ने आनन फानन में पीएचसी चांदन लाया। जहां चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उसे देवघर रेफर कर दिया । जहां वह जिंदगी और मौत के बीच झुल रही थी आखिरकार सोमवार को उसने दम तोड़ दिया । महिला के पिता की सूचना पर सदलबल पहुंचे थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार व पु अ नि धुरन्धर सिंह ने लाश को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम  के लिए बांका भेज दिया। और महिला के शराबी पति को अपने हिरासत मे ले लिया ।



इस संबंध मे थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि महिला के पिता के बयान पर उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। और घटना की प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments