बांका (चांदन):पुलिस कप्तान अरविंद कुमार गुप्ता द्वारा बुधवार को चांदन थाने का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर थाना परिसर पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।ततपश्चात उन्होंने थानाध्यक्ष के कक्ष में सभी अभिलेखों का अवलोकन किया।इस दौरान थाना स्थित हाजत,सिरिस्ता, आवास सहित पूरे थाना परिसर का अवलोकन किया।और थानाध्यक्ष सहित अन्य को कई तरह के दिशा निर्देश देते हुए सीमावर्ती थाना होने के कारण बिशेष चौकसी रखने को कहा।साथ ही दिवा और रात्रि गश्ती,के साथ ए टी एम,बैंक,औऱ सड़क सुरक्षा पर ध्यान देने की बात कही।साथ ही साथ थाना पर आए किसी भी फरियादी के आवेदन पर गंभीरता पूर्वक जांच करने औऱ समुचित कार्यवाई करने के साथ किसी भी हालत में बालू माफिया औऱ शराब माफिया के खिलाफ किसी भी प्रकार की नरमी नही करने को कहा। साथ ही न्यायालय के वारंट का तामिला,करने के साथ पुराने वादों का त्वरित निष्पादन औऱ नये दर्ज किए गए मामले पर भी जल्द से जल्द आरोप पत्र समर्पित करने की बात कही।निरीक्षण के बाद एसपी द्वारा गुंडा पंजी में दर्ज गोपडीह निवासी गुडन यादव,और चांदन निवासी अशोक उर्फ गेडा रजक से भी पूछताछ कर उसे अपराध की दुनिया से बाहर रहने और इंसानियत की जिंदगी जीने की सलाह दिया। साथ ही एसपी ने जल्दी ही पुराने थाने वाली जमीन पर महिला थाना और महिला बैरक बनाने की भी बात कही।
इस अवसर पर एसडीओ प्रेमचंद सिंह,पुलिस निरीक्षक इजमामूल हक,अ नि धुरंधर सिंह,मुखराम सिंह,खुर्शीद आलम,प्रशिक्षु मनीष कुमार, कुंदन कुमार थाना मैनेजर राम परेखा सिंह सहित सभी चौकीदार सैफ जवान उपस्थित थे।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...