रजौन में मोबाइल छीनकर भाग रहे लुटेरे को ग्रामीणों ने पकड़ा

रजौन में मोबाइल छीनकर भाग रहे लुटेरे को ग्रामीणों ने पकड़ा

 बांका (रजौन): रजौन में एक बाइक पर दो झपट्टा मार मोबाइल चोर को मोबाइल झपटते हुए ग्रामीणों ने एक झपट्टा मार को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजावर पंचायत के रसलपुर गांव के गुलाम अहमद अपने साथी सद्दाम के साथ सुजाल कोरामा गांव से अपना गांव रसूलपुर बुधवार की देर शाम मोबाइल टॉर्च की रोशनी जलाकर पैदल लौट रहे थे। इसी क्रम में एक बाइक पर दो मोबाइल झपट्टा मार युवक  ने सुजालकोरामा - कठरंग गांव के बीच मोबाइल छपटते हुए बाइक के साथ भाग निकला,हो हल्ला करने पर कठरंग गांव के लोगों ने एक झपट्टा मार रजौन -  चकसफया गांव के छोटू कुमार को लूटी गई मोबाइल एवं उपयोग किए गए बाइक के साथ पकड़ लिया,जबकि एक झपट्टा मार कटियामा गांव के पंकज पोद्दार भागने में सफल रहा। ग्रामीणों ने पकड़े गए झपट्टा मार मोबाइल चोर छोटू कुमार को बाइक एवं मोबाइल के साथ थाना को सुपुर्द कर दिया गया। थाना अध्यक्ष बुद्धदेब पासवान ने गुलाम अहमद के बयान पर मामला दर्ज करते हुए झपट्टा मार मोबाइल चोर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है छोटू कुमार मोबाइल चोरी का काम खास तौर पर सब्जी हाट बाजार, भीलवाड़ा स्थानों से कर चुका है। वह शराब तस्करी का भी काम करता था।

रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव, रजौन 

Post a Comment

0 Comments