टँकी से पानी नसीब नही

टँकी से पानी नसीब नही

 बांका: चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित विशाल पानी टंकी का निर्माण समाजवादी नेता मधुलिमये के समय हुआ था। इससे लोगों का सपना आज तक पूरा नहीं हो सका। बीते वर्ष लाखों की लागत से मरम्मत के नाम पर भी राशि का बंदरबांट हुआ है। इस कारण पानी टंकी का रंग रोगन कर चकाचक कर दिया गया है। लेकिन उसके बाद भी लोगों को घरों तक पानी नसीब नहीं हो रहा। कुछ लोगों को नदी के पंप से सीधा पानी मिल जा रहा है। लेकिन पानी की टंकी में पानी पूरी तरह चढ़ना अभी भी मुश्किल बना हुआ है। इसके लिए कई तरह के उपाय किए गए, लेकिन सारा उपाय बेनामी साबित हुआ, और आज भी लोगों के घरों में टंकी का साफ-सुथरा पानी नहीं पहुंच रहा है। इस संबंध में विभागीय पदाधिकारी लगातार आश्वासन दे रहे हैं की व्यवस्था लगाई जा रही है नए पाइप भी बिछाई जा रहे हैं, और नए साल में निश्चित रूप से लोगों के घरों तक पानी टंकी से ही भेजा जाएगा। विभाग के ही कुछ लोगों का कहना है कि जबतक नदी से टँकी तक औऱ फिर टँकी से ऊपर पानी ले जाने के लिए अलग व्यवस्था नही होगी तबतक टँकी पर पानी नही चढ़ सकेगा और लोगो को साफ पानी नसीब नही हो सकेगा। 


Post a Comment

0 Comments