दुर्गामंदिर की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश

दुर्गामंदिर की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश


 बांका (चांदन): चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गामंदिर की जमीन अतिक्रमण का काफी पुराने मामले में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा अंतिम सुनवाई करते हुए कुछ लोगो द्वारा दुर्गामंदिर की जमीन पर अतिक्रमण को सही पाते हुए  उसे खाली करने का आदेश दिया है।अपना निर्णय सुनते हुए अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को अंतिम निर्णय की प्रति भेजते हुए जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने और सभी अवैध रूप से चल रही जमाबंदी को रद्द करने हेतु अवर समाहर्ता बांका को प्रतिवेदन भेजने का भी आदेश दिया है। अपने आदेश में दुर्गामंदिर के अगल बगल निवासी कन्या मध्य विद्यालय, रतन पांडेय, भूदेव पांडेय,सुधाकर एंव पंकज पांडेय,विपिन एंव अनिल,सुनील,देवेन्द्र पांडेय,कांति पांडेय,गणेश पांडेय एंव सहदेव तिवारी सहित बैजनाथ पांडेय द्वारा इस जमीन का अतिक्रमण किया गया है। जो पूरी तरह अवैध है। इस अतिक्रमण के खिलाफ़ पूर्व में भी मुन्ना रमानी के खिलाफ एसडीएम बांका द्वारा आदेश पारित होने के बाद पुलिस द्वारा उसे हटा दिया गया था। अतिक्रमणकारियो का कहना है कि हमलोगों को कोई नोटिश निर्गत किये आदेश पारित कर दिया गया है।हमलोग अपने पूर्वज से ही इस जमीन पर घर बना कर रह रहे है। इस आदेश के खिलाफ हम लोग आगे जाएंगे।जबकि अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य ने कहा कि आदेश का पूरी तरह अवलोकन करने के बाद आदेशानुसार समुचित कार्यवाई की जायेगी।


Post a Comment

0 Comments