विधायक के निरीक्षण में कई अनियमितता उजागर

विधायक के निरीक्षण में कई अनियमितता उजागर

 बांका: बेलहर विधायक मनोज यादव द्वारा सोमवार को तीन बजे अचानक चांदन प्रखंड सह अंचल कार्यालय, अस्पताल, मनरेगा कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, एसएफसी गोदाम का औचक निरीक्षण कर किया गया। इस अवसर पर लगभग सभी कार्यालय में पदाधिकारी और कर्मी अनुपस्थित थे। बीडीओ और सीओ अपने कार्यालय में उपस्थित थे। जबकि अस्पताल एक आयुष चिकित्सक को छोड़कर कोई भी उपस्थित नहीं था। यहां तक की बेड पर चादर का भी अभाव था। एक प्रसवग्रस्त महिला ने बताया कि प्रसव के लिए उससे 13 सौ रुपए वसूला गया है ।इतना ही नहीं कोई दवा की सूची और चिकित्सक एंव एएनएम की ड्यूटी  सूची उपलब्ध नहीं थी। उपस्थिति पंजी भी विधायक द्वारा मांगने पर प्रस्तुत नहीं किया गया। वही एसएफसी गोदाम पर भी स्टॉक रजिस्टर यह कह कर नहीं दिया गया कि यह देवघर में है। बीसीओ और पीओ भी कार्यालय में उपस्थित नही  थे। साथ ही साथ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित अन्य कार्यालय के कर्मी भी अनुपस्थित पाए गए । साथ ही साथ कई जगह अधूरे और टूटेफूटे फर्स के साथ घटिया निर्माण कार्य को देखकर भी विधायक ने बीडीओ को इसकी जांच कर अविलंब रिपोर्ट देने को कहा ।इस अवसर पर विधायक के साथ प्रमुख रवीश कुमार जिप सदस्या निशा शालिनी,रजत सिंहा, अरविंद पांडेय सहित अनेक  जदयू कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।निरीक्षण के बाद में विधायक ने पत्रकारों को बताया कि सभी अनुपस्थित पदाधिकारी और कर्मी पर कार्यवाई के लिए हुए जिलाधिकारी से संपर्क करेंगे। साथ ही सभी को अपनी कार्यशैली में सुधार करने के लिए हिदायत भी दिया गया है।




Post a Comment

0 Comments