संतों की सेवा ही मेरा धर्म है :गिरीस लाल

संतों की सेवा ही मेरा धर्म है :गिरीस लाल

(आदित्य दुबे/चम्पारण नीति ) 
बेतिया। सनातन संत सेवा मंडल के तत्वावधान में विशेष संत समागम का आयोजन बेतिया अनुमंडल के दं घोघा पंचायत में राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मंच संचालक स्वामी मुक्ती नाथ उर्फ़ अल्टर बाबा की मौजूदगी में तथा आयोजित किया गया। अल्टर बाबा ने प्रवचन में कहाँ कि सनातन धर्म एवं सनातन संस्कृति की प्रचार -प्रसार, विकास एवं संत महात्माओं की सेवा, सुरक्षा और कल्याण के साथ धार्मिक स्थलों और उसके सम्पत्ति को अतिक्रमण से मुक्त कर, पुनः संचालन हेतु गठित सनातन संत सेवा मंडल के तत्वावधान में विशेष संत समागम का आयोजन हुआ है। आगे कहाँ की संत- महात्माओं की सार्थकता केवल जीवन में जानकर भक्ति करें, तो जीवन सफलतम कहलाएगा। उन्होंने मीराबाई का उदाहरण देकर भक्ति के कई रूप होते हैं, लेकिन भगवान तक पहुंचने का जरिया होना चाहिए। संतोंं सेवा में उतम प्रबंध करने केे लिए मुुुुखिया प्रतिनिधि गिरीस लाल को संंतों नेे मंंच से ही आशीर्वाद दिया। वहीं मुखिया प्रतिनिधि गिरीस लाल ने मीडिया से कहाँ की बड़ी भाग से हमें और पूरे दं घोघा पंचायत के लोगों को संत महात्माओं का सेवा करने का मौका मिला है। पंचायत के लोगों के लिए यह सौभाग्य की बात है। संत-महात्माओं का सेवा मेरा धर्म हैं। बता दें की मुखिया प्रतिनिधि गिरीस लाल के द्वारा घोघा घाट पर लगभग एक हाजार संत -महात्माओं के लिए भोजन तथा अन्य सुविधाओं का प्रबंधन किया गया है। मौके पर बाबा गिरधर दास माहा त्यागी, बाबा प्रभु दास, हठ योगी भोला बाबा,बाबा सुदर्शन दास  बाबा गोरी दास, बाबा रामभुषण दास, स्थानीय निवासी रामान्द शुक्ला, धनश्याम दुबे,गिरीजा शरण दुबे, राधेश्याम दुबे, श्याम सुन्दर दुबे ,शम्भु शरण दुबे तथा  श्रद्धालु मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments