रजौन में एनसीसी ने चलाया सफाई अभियान

रजौन में एनसीसी ने चलाया सफाई अभियान

 बांका (रजौन): शुक्रवार को रजौन स्थित  डीएन सिंह कॉलेज भूसिया के  एनसीसी छात्र छात्राओं ने एनसीसी ड्रेस में कॉलेज परिसर से हाथ में झाड़ू लिए निकल कर मुख्य सड़क मार्ग पर सफाई अभियान की शुरुआत किया। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य प्रो जीवन प्रसाद सिंह, एमसीसी ड्रिल स्टेक्टर सागर कुमार के नेतृत्व प्रखंड मुख्यालय स्थित भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्थल की भी साफ सफाई करते हुए माल्यार्पण किया।इस मौके पर 11वीं एवं स्नातक के 54 एनसीसी के छात्र -छात्रों ने भाग लिया।


कॉलेज प्राचार्य ने बताया पहली बार इस कॉलेज को एनसीसी का दर्जा मिला है।इसको लेकर एनसीसी के छात्र-छात्राओं में काफी खुशी देखी जा रही थी। इस अवसर पर कॉलेज के राजकुमार सिंह सहित कई शिक्षक शिक्षकेतर कर्मी शामिल थे।


Post a Comment

0 Comments