बांका (रजौन): पंचायत चुनाव 2021 की तैयारी में स्थानीय प्रशासन, राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के निर्देशानुसार राज निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप मतदाता सूची का वार्ड वार विखंडन प्रपत्र 'क 'में दर्ज कराने का काम पूरा कर लिया गया है।बीपीआरओ हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को वार्ड वार मतदाता सूची विखंडन प्रपत्र का टाइप करा कर जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सुपुर्द कराने के लिए प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस कार्य के लिए पंचायती राज जिला मास्टर ट्रेनर जयशंकर प्रसाद विद्यार्थी के देखरेख में मुकेश कुमार सिंह, श्रीकांत कुमार, दिवा कांत,कौशल किशोर सहित अन्य चुनाव से संबंधित जानकार शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है।बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने बताया 14 से 28 दिसंबर तक डेटाबेस पर अंकित कराने का कार्य संपन्न कराया गया। प्रारूप मतदाता सूची सॉफ्टवेयर में चढ़ाने का काम 29 से 12 जनवरी,प्रारूप मतदाता सूची का मुद्रण 13 से 18 जनवरी,मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 19 जनवरी, प्रारूप प्रकाशन का अवधि 19 से एक फरवरी,प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण 20 से आठ फरवरी,मतदाता सूची में नई प्रविष्टि पर आयोग का अनुमोदन 14 फरवरी,मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 19 फरवरी एवं मतदाता सूची मुद्रण 24 फरवरी को कर दिया जाएगा।पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज होते ही कुछ पंचायत प्रतिनिधि मतदाता सूची में उलट फेर करानेबक भी प्रयास किया जा रहा है।पर बीडीओ एवं,बीपीआरओ के कड़े तेवर को देखते बीएलओ को सावधान करते हुए शिकायत मिलने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। पंचायत चुनाव को 18 पंचायत के 256 वार्ड में 155 बीएलओ को बढ़ाते हुए 159 बीएलओ का नया पद सृजन किया गया है। प्रखंड मुख्यालय स्थित निर्वाचन कार्यालय में चहल कदमी तेज हो गई है।यहां तक पंचायत चुनाव लड़ने के लिए संभावित प्रत्याशी अभी से ही जाति आवासीय सहित अन्य प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने लगे हैं।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...