बांका (रजौन): डीएम सुहर्ष भगत एवं पुलिस कप्तान अरविंद कुमार गुप्ता द्वारा गठित धावा दल में शामिल एसडीओ मनोज कुमार चौधरी,एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव,खान निरीक्षक महेश्वर पासवान के नेतृत्व में रविवार की रात मुख्य सड़क मार्ग पुनसिया से लेकर बनगांव,धौनी होटल,रजौन के बीच 15 बालू से लदी, ओवरलोडेड वाहनों को जब्त की गई है। छापेमारी धावा दल में पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान सहित काफी संख्या में जिले एवं स्थानीय पुलिस शामिल थे इस बीच एक मारुति कार एवं एक बिना नंबर की बुलेट वाहन जब्त की गई है।पासर गिरोह का एक सदस्य को भी धर दबोचा गया है।एसपी ने बताया कि ज़ब्त किए गए भारी वाहन के ऑनर,चालकों एवं पासिंग गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।एसपी ने बताया मुख्य सड़क मार्गों पर भारी एवं ओवरलोडिंग वाहनों पर करवाई प्रतिदिन जारी रहेगा।एसपी ने बताया रविवार को धनकुंड थाना पुलिस द्वारा भी पासिंग गिरोह के सदस्यों को वाहनों के साथ धर दबोचा जा चुका है।ओवरलोडिंग एवं भारी वाहनों पर लगातार हो रही कार्रवाई से पासिंग गिरोह के सदस्यों,बालू माफियाओं, कारोबारियों,ओवरलोडिंग एवं भारी वाहन चालकों में हड़कंप का माहौल छाया हुआ है।जब्त किए गए वाहनों से फाइल सहित अन्य कार्रवाई के लिए डीटीओ, खनन एवं पुलिस प्रशासन कैंप कर रहे हैं।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...