बांका (रजौन): गुप्त सूचना के आधार पर विशेष वाहन जांच अभियान के क्रम में नवादा सहायक थाना पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो अपराधियों से 315 बोर की 18 पीस जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया है कि गुप्त सूचना मिलने पर नवादा सहायक थानाध्यक्ष मु नसीम खां ने अपने सहयोगी पुलिस पदाधिकारियों एवं सशस्त्र बल के सहयोग से विशेष वाहन जांच चलाया इसी क्रम में नवादा चौक कोल्हनी नदी पुल के समीप तेजी से बाइक पर सवार होकर जा रहे हैं दो युवक की तलाशी लेने पर एक युवक के पास से 10 पीस जिंदा कारतूस एवं चाकू बरामद की गई है। वह युवक बाराहाट थानांतर्गत मिर्जापुर गांव के नीरज यादव बताया गया है। जबकि मिर्जापुर गांव के साहुल कुमार से आठ पीस जिंदा कारतूस एवं चाकू बरामद किया गया है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...