रजौन में 18 जिंदा कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार

रजौन में 18 जिंदा कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार

बांका (रजौन): गुप्त सूचना के आधार पर विशेष वाहन जांच अभियान के क्रम में नवादा सहायक थाना पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो अपराधियों से 315 बोर की 18 पीस जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया है कि गुप्त सूचना मिलने पर नवादा सहायक थानाध्यक्ष मु नसीम खां ने अपने सहयोगी पुलिस पदाधिकारियों एवं सशस्त्र बल के सहयोग से विशेष वाहन जांच चलाया इसी  क्रम में नवादा चौक कोल्हनी नदी पुल के समीप  तेजी से बाइक पर सवार होकर जा रहे हैं दो युवक की तलाशी लेने पर  एक युवक के पास से 10 पीस जिंदा कारतूस एवं चाकू बरामद की गई है। वह युवक बाराहाट थानांतर्गत मिर्जापुर गांव के नीरज यादव बताया गया है। जबकि मिर्जापुर गांव के साहुल कुमार से आठ पीस जिंदा कारतूस एवं चाकू बरामद किया गया है। 

एसपी द्वारा पूछताछ में   दोनों गिरफ्तार युवकों ने बताया है बांका थानांतर्गत हरिपुर गांव में भूमि विवाद से संबंधित मामला चल रहा है। उसी को लेकर दोनों व्यक्ति 315 बोर के जिंदा कारतूस इंतजाम करके ले जा रहा था।पुलिस गहराई से हर बिंदुओं की जांच करने में लगी हुई है।दोनों आरोपितों को नवादा सहायक थाना में मामला दर्ज करते हुए शुक्रवार देर शाम  को हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया है।
रजौन से कुमुद रंजन राव की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments