स्कॉर्पियो पर सवार अपराधियों ने बाइक चालक से 20 हजार पांच सौ रुपये लूटे

स्कॉर्पियो पर सवार अपराधियों ने बाइक चालक से 20 हजार पांच सौ रुपये लूटे

 बांका (रजौन): शनिवार की देर शाम पुनसिया - इंग्लिश मोड़ सड़क मार्ग स्थित अजीत नगर पहाड़ के तराई के पास एक स्कॉर्पियो पर सवार आठ अपराधियों ने एक मोटरसाइकिल चालक से 20 हजार पांच सौ रुपये नगद एवं मोबाइल लूटकर फरार हो गया है। अपराधियों ने बाइक चालक के साथ लाठी-डंडे से बुरी तरह से मारपीट भी किया है। घटना की जानकारी मिलने पर रजौन पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी करने में लगी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड गोड्डा पथरगामा थानांतर्गत हिलावै  गांव के राहुल कुमार एवं अजय कुमार मोटरसाइकिल पर सवार होकर योगिनी स्थान में पूजा अर्चना के उपरांत अमरपुर थानांतर्गत पवई गांव जा रहा था।इसी बीच मोटरसाइकिल चालक राहुल कुमार एवं अजय कुमार को अजीत नगर पहाड़ की तराई के पास लघुशंका के लिए रुका इसी बीच स्कॉर्पियो पर सवार आठ अपराधियों ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर मोटरसाइकिल चालक से 20 हजार पांच सौ नगद एवं मोबाइल छीनकर इंग्लिश मोड़ की ओर भाग निकला।मोटरसाइकिल  चालक ने स्कॉर्पियो वाहन का नंबर नोट कर लिया है।थाना  को दिए गए जानकारी में स्कॉर्पियो का नंबर बीआर 51पी 1647 अंकित बताया जाता है।


घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान मोबाइल लोकेशन एवं बाइक चालक द्वारा दिए गए स्कॉर्पियो नंबर के आधार पर जिले के सभी थाना को दूरभाष के माध्यम से सूचित करते हुए अपराधियों की धरपकड़ एवं छापेमारी में जुट गया है।बाइक चालक ने बताया है कि करीब 12- 13 वर्ष से अमरपुर पवई गांव में ननिहाल में रहकर व्यवसाय करता था।पीड़ित बाइक चालक द्वारा  थाना में स्कॉर्पियो पर सवार अज्ञात आठ व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज करा दिया है।


Post a Comment

0 Comments