बांका (चांदन):चांदन
थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार द्वारा वाहन जांच के दौरान एक टाटा विक्ता वाहन से 278 बोतल विदेशी शराब जप्त किया गया।जिसके चालक को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि रविवार देर रात पुलिस कप्तान के आदेशानुसार अपने अन्य सहयोगियों के साथ चांदन नदी पुल के पास वाहन जांच किया जा रहा था।उसी वक्त देवघर की ओर से एक लाल रंग की टाटा बिक्ता वाहन को हाथ देने पर वह चकमा देकर भाग निकला।जिसे बाद में पुलिस गश्ती वाहन से पीछा कर कुछ दूर पर पकड़ लिया गया। और चालक दीपक राम घर चंदौली थाना टिकरी जिला गिरिडीह हालवास बोकारो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।चालक ने बताया कि उसके वाहन पर सवार शराब तस्कर जंगल मे उतर कर भाग गया। यह शराब बोकारो से लेकर सुल्तानगंज जा रहा था।पुलिस द्वारा चालक,शराब तस्कर,और वाहन मालिक पर मामला दर्ज कर लिया गया है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...