घर में प्रवेश करते हुए चोर रंगे हाथ धराया।

घर में प्रवेश करते हुए चोर रंगे हाथ धराया।

 बांका (रजौन): गुरुवार की मध्य रात खैरा पंचायत के बेला गांव में मीरा देवी के घर में चोरी की नीयत से दो चोर प्रवेश कर गया था। गृहस्वामी  के जागने की आवाज पर चोर भागने का कोशिश कर रहा था। इसी बीच गृहस्वामी एवं ग्रामीणों द्वारा एक चोर को मौके पर धर दबोचा गया।ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए चोर रजौन पंचायत के मिर्जापुर गांव का सोभिन दास निकला।पकड़े गए चोरों ने भागने में सफल चोर का नाम मिथुन दास मिर्जा पुर गांव का ही रहने वाला बताया जा रहा है।पकड़े गए चोर को ग्रामीणों ने सामूहिक धुनाई करते हुए थाना के हवाले कर दिया गया है।थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने विधवा मीरा देवी के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। भागने में सफल रहे चोर ने 14 हजार नकद सहित अन्य सामान लेकर भागने में सफल रहा है। पुलिस चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए फरार चोर को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने में जुटी हुई है।

रजौन से कुमुद रंजन राव की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments