पंचायत वार्ड सचिव संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक संपन्न

पंचायत वार्ड सचिव संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक संपन्न

 बांका (रजौन): मुख्य सड़क मार्ग स्थित कुटिया परिसर में रविवार को प्रखंड पंचायत वार्ड क्रियान्वयन सचिव संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में हुई।बैठक में उपस्थित संघ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार यादव ने वार्ड क्रियान्वयन सचिवों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार से हमारी तीन सूत्री मांगों को लेकर तीन वर्ष से संघर्ष चल रहा है।ये तीन मांग में से वार्ड क्रियान्वयन सचिवों की सेवा स्थाई करने, सम्मानजनक वेतन एवं सरकारी कर्मी का दर्जा देने से संबंधित है।इन तीनों मांगों को लेकर सरकार से लेकर हाईकोर्ट तक याचिका दायर की जा चुकी है।तीन सूत्री मांगों की आवाज को बुलंद करने के लिए दो जनवरी से लेकर 11 जनवरी तक जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में बैठक की जा रही है।इस मौके पर प्रखंड मीडिया प्रभारी खुशी रानी ने बताया कि रजौन प्रखंड में 256 एवं जिले में 2498 तथा पूरे राज्य में एक लाख 14 हजार 654 वार्ड है। प्रखंड से लेकर जिले तक तीन सूत्री मांगों को लेकर राज्य स्तर पर बैठक करते हुए सरकार पर दबाव डाली जा रही है। बैठक में जिला महामंत्री सह मीडिया प्रभारी विकास कुमार, जिला संगठन मंत्री प्रदीप कुमार,धौरैया प्रखंड अध्यक्ष नितीश कुमार सुमन,पूर्व मुखिया शालिग्राम सिंह सहित काफी संख्या में वार्ड क्रियान्वयन सचिव संघ के सदस्य आदि उपस्थित थे।

रजौन से कुमुद रंजन राव की रिपोर्ट


Post a Comment

0 Comments